Tuesday, November 21, 2023

BYF की जानिब से एक शाम टीपू सुलतान के नाम कामयाब सभा



जलगांव: BYF ब्राइट यूथ फाउंडेशन जलगांव की जानिब से २१ नवंबर, मंगल शाम ७ से रात १० बजे तक एक कामयाब प्रोग्राम एक शाम टीपू सुलतान के नाम का आयोजन किया गया जिस में एमआईएम जलगांव ज़िला अध्यक्ष अहमद सर ने अध्यक्षता निभाई । इस के अलावा वसीम बापू, अनवर सिक्कलगार, खालीद खाटिक ने चीफ गेस्ट की भूमिका निभाई । S.S. मनियार लॉ कॉलेज के हिस्ट्री के प्रोफेसर मा. गणपत धूमाले से द्वारा एक टीपू सुलतान के विषय पर एक मालुमाती भाषण दिया गया जिस का गहरा असर जनता पर पड़ा । इस शानदार प्रोग्राम को कामयाब बनाने में BYF अध्यक्ष शीबान फाईज़, उपाध्यक्ष अकरम देशमुख, ज्वाइंट सेक्रेटरी रिज़वान शेख, उमर फारुक, जुबेर शेख, BYF मेंबर वसीम खान इत्यादि शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment

ایمننٹ انگلش میڈیم اسکول مالیگاؤں میں گاندھی جینتی منعقد

سوچچھ بھارت ابھیان کے پیشِ نظر اسکول و اطراف کی صاف صفائی مالیگاؤں: شہر مالیگاؤں کی مشہور و معروف انگلش میڈیم اسکول ...