Thursday, March 16, 2023

एम-आई-एम-जलगांव का एक दिवसीय सफल मुफ्त आरटीई प्रवेश शिबीर

अहमद सर जिलाध्यक्ष का मार्गदर्शन, अकरम देशमुख और शिबान फाईज़ के सफल प्रयासों का परिणाम

१६ मार्च २०२३ 
 जलगांव : आरटीई शिक्षा का अधिकार एक ऐसा कानून है जिसके तहत एक लाख से कम सालाना इनकम वाले लोग अपने बच्चों को 6 से 14 साल की उम्र तक शहर के बड़े निजी कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ा सकते हैं जिनकी फीस लाखों रुपये है । इसके लिए हर साल राज्य और राष्ट्रीय सरकार द्वारा निर्देश प्रकाशित किए जाते हैं। लेकिन सर्वे यह रहा है कि सरकार की इस उत्कृष्ट योजना का लाभ उठाने में मुस्लिम समाज काफी हद तक वंचित रहा है। गुरुवार दिनांक 16 मार्च 2023 को एकता हाल रज़ा मस्जिद के पास महरून जलगांव में मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन जलगांव जिलाध्यक्ष अहमद सर की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में अकरम देशमुख (नागरसेवक जलगांव) के सतत प्रयास एवं शीबान फाईज़ (छात्र कार्यकर्ता) की बदौलत एक दिवसीय RTE मुक्त प्रवेश शिविर का सफल आयोजन किया गया । इस कैंप में 50 से ज्यादा RTE फॉर्म भरे गए। मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमिन जलगाँव द्वारा जलगाँव शहर के लोगों के लिए यह एक दिवसीय शिविर पूरी तरह से निःशुल्क था। कैंप को लेकर लोगों में काफी तारीफ हो रही है और जलगांव शहर के लोगों की ओर से मांग की जा रही है कि हर साल ऐसे लाभदायक कैंप लगाए जाएं जिससे मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी तरक्की कर सके. इस अद्भुत कैंप के मौके पर साइबर कैफे प्रोपराइटर नईम शेख, रिजवान शेख, अब्दुल शकूर देशपांडे, शेख नासिर पपराला, आशिक पंजारी आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

ایمننٹ انگلش میڈیم اسکول مالیگاؤں میں گاندھی جینتی منعقد

سوچچھ بھارت ابھیان کے پیشِ نظر اسکول و اطراف کی صاف صفائی مالیگاؤں: شہر مالیگاؤں کی مشہور و معروف انگلش میڈیم اسکول ...