Friday, March 24, 2023

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करदी गई।

लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेश जारी कर के राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी ।

Friday, 24 March 2023

राहुल गांधी की संसद सदस्यता  खत्म कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है.23 मार्च को "मोदी सरनेम" (Modi Surname statement defamation case) वाले बयान को लेकर सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था. जिस के बाद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी को बेल मिल गई थी । राहुल को सजा के ऐलान के बाद से ही ये चर्चा चल रही थी कि राहुल गांधी की सांसदी रहेगी या नहीं ? इस पर आज लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेश जारी कर के राहुल गांधी  की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी है । 

No comments:

Post a Comment

ایمننٹ انگلش میڈیم اسکول مالیگاؤں میں گاندھی جینتی منعقد

سوچچھ بھارت ابھیان کے پیشِ نظر اسکول و اطراف کی صاف صفائی مالیگاؤں: شہر مالیگاؤں کی مشہور و معروف انگلش میڈیم اسکول ...